अंतरिक्ष में जानेवाली चीन की दूसरी महिला एस्ट्रोनॉट
पेइचिंग : 35 वर्षीय एयरफोर्स पायलट वांग यापिंग अंतरिक्ष जाने वाली चीन की दूसरी महिला बनने जा रही हैं. शेनजोऊ एक्स नाम से चीन का स्पेस मिशन इस महीने के बीच तक रवाना होना है. इस मिशन की मदद से अंतरिक्ष में कई प्रयोग किये जायेंगे. ये प्रयोग चीन के उस मिशन का हिस्सा है, […]
पेइचिंग : 35 वर्षीय एयरफोर्स पायलट वांग यापिंग अंतरिक्ष जाने वाली चीन की दूसरी महिला बनने जा रही हैं. शेनजोऊ एक्स नाम से चीन का स्पेस मिशन इस महीने के बीच तक रवाना होना है.
इस मिशन की मदद से अंतरिक्ष में कई प्रयोग किये जायेंगे. ये प्रयोग चीन के उस मिशन का हिस्सा है, जिसके तहत वह 2020 तक खुद की स्पेस लैब बनाना चाहता है.