Indian Consulate Dubai: Sorry to inform that as per local authorities&relatives it is so far confirmed that 8 Indians have passed away in Dubai bus accident.Consulate is in touch with relatives of some of the deceased & awaits further details for others to inform their families. https://t.co/3y1YYflem7
— ANI (@ANI) June 7, 2019
Advertisement
दुबई: सड़क हादसे में ईद मनाकर लौट रहे आठ भारतीय सहित 17 लोगों की मौत
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर से सटे हाइवे पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में आठ भारतीय शामिल हैं. ओमान की सरकारी बस कंपनी वासालात ने कहा कि यह दुर्घटना मस्कट से दुबई के रास्ते में गुरुवार की शाम छह बजे हुई. […]
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर से सटे हाइवे पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में आठ भारतीय शामिल हैं. ओमान की सरकारी बस कंपनी वासालात ने कहा कि यह दुर्घटना मस्कट से दुबई के रास्ते में गुरुवार की शाम छह बजे हुई. 31 लोगों से भरी इस बस में अलग-अलग देशों के लोग थे और ईद की छुट्टियां मना कर ओमान से लौट रहे थे.
शुक्रवार को भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस बात की जानकारी दी. वाणिज्य दूतावास कुछ मृत के परिजनों के साथ साथ संपर्क में है और कुछ अन्य की विस्तृत जानकारी की इंतजार कर रहे हैं, ताकि बाकी परिवारों को सूचित की जा सके. दुर्घटना पर भारतीय दूतावास ने दुख प्रकट किया है. भारतीय दूतावास की ओर से बस दुर्घटना में आठ भारतीय नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है.
अपने ट्वीट में दूतावास ने लिखा है – ‘स्थानीय अधिकारियों और रिश्तेदारों की ओर से पुष्टि की गई है कि दुबई बस दुर्घटना में 8 भारतीयों का निधन हो गया है. हालांकि यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अभी भी आठ शवों की पहचान नहीं की जा सकी है. राशिद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चार भारतीय नागरिकों को छुट्टी दे दी गयी और बाकी तीन का इलाज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement