इस्राइल और हमास के बीच छह घंटे भी नहीं टिका संघर्षविराम

यरुशलम:मिस्र की पहल पर आठ दिन बाद इस्राइल द्वारा जारी एकतरफा संघर्षविराम छह घंटे बाद ही टूट गया. उसने बुधवार को फिर से हवाई हमले तेज कर दिये. गाजा सीमा पर हजारों सैनिकों को तैनात कर दिया. इससे अटकलों को बल मिल रहा है कि इस्राइल जल्द ही जमीनी कार्रवाई शुरू कर सकता है. गाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 7:40 AM

यरुशलम:मिस्र की पहल पर आठ दिन बाद इस्राइल द्वारा जारी एकतरफा संघर्षविराम छह घंटे बाद ही टूट गया. उसने बुधवार को फिर से हवाई हमले तेज कर दिये. गाजा सीमा पर हजारों सैनिकों को तैनात कर दिया. इससे अटकलों को बल मिल रहा है कि इस्राइल जल्द ही जमीनी कार्रवाई शुरू कर सकता है.

गाजा में मरनेवालों की संख्या 207 और घायलों की संख्या 1500 से अधिक हो चुका है. इस्राइल ने हमास पर मासूम लोगों को ढाल बनाने और उन्हें घर छोड़ने से रोकने का आरोप लगाया. इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमले के सिवा कोई चारा नहीं था. मंगलवार को सुरक्षा कैबिनेट ने संघर्षविराम किया, लेकिन उग्रवादियों के रॉकेट हमले जारी रहे. इस्राइल में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

संघर्षविराम समझौते का पालन करे हमास

व्हाइट हाउस वाशिंगटन. गाजा से इस्राइल पर हो रहे रॉकेट हमलों को पूरी तरह अस्वीकार्य बताते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह चाहता है कि हमास, यहूदी राष्ट्र के साथ मिस्र द्वारा प्रस्तावित संघर्षविराम के समझौते का पालन करे.

Next Article

Exit mobile version