लाहौर:मुंबई में हुए सबसे बड़े आतंकवादी हमले (26/11) के मामले में सात आरोपियों पर मुकदमा चला रही पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने न्यायाधीश के छुट्टी पर होने की वजह से बुधवार को छठी बार मामले की सुनवाई 23 जुलाई तक टाल दी. रावलपिंडी में आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) ने सात पाकिस्तानी आरोपियों पर मुकदमे की सुनवाई को स्थगित कर दिया.
मामले में जज अतीकुर रहमान गर्मियों की छुट्टी पर हैं. सेहत नासाज होने के कारण जज 25 जून की सुनवाई के दौरान भी छुट्टी पर थे. इससे पहले अभियोजन पक्ष के वकीलों की गैर-मौजूदगी के कारण भी अकसर अदालती कार्यवाही बाधित रही. अभियोजन के वकील मुख्य रूप से सुरक्षा कारणों से 28 मई, चार जून, 18 और दो जुलाई को सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए थे.