ब्राजीलिया:भारत और ब्राजील ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देते हुए व्यापार और निवेश प्रवाह बढ़ाने का फैसला किया. दोनों देशों ने पर्यावरण क्षेत्र में सहयोग बढाने सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये और रक्षा, साइबर सुरक्षा तथा गैर–परंपरागत उर्जा क्षेत्र में आपसी सहयोग और बढाने पर जोर दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्राजील की राष्ट्रपति दिल्मा रोसेफ के बीच यहां हुई मुलाकात में यह फैसला किया गया.
मोदी के यहां पहुंचने पर उन्हें विशेष सम्मान देते हुए उनका भव्य स्वागत किया गया. हालांकि प्रधानमंत्री की यह यात्र द्विपक्षीय नहीं थी पर ब्राजील की राजधानी पहुंचने पर उनका राष्ट्रपति भवन में पूरे सैनिक सम्मान के साथ स्वागत किया गया. मोदी और रोसेफ ने सुरक्षा परिषद समेत संयुक्त राष्ट्र में सुधारों की दिशा में तुरंत प्रगति का आह्वान किया.