ब्रिक्स मे भाग लेने गये मोदी आज लौटेंगे स्वदेश

ब्रासीलिया: अपने तीन दिवसीय यात्रा पर ब्राजील गये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वदेश वापस लौटेंगे. इससे पहले देर रात उन्होंने दक्षिण अमेरिकी राष्ट्रपतियों से मुलाकात की और आपसी सहयोग बढ़ाने पर बल दिया. ब्रासीलिया में ब्रिक्स नेताओं ने ब्राजील के राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ द्वारा आमंत्रित दक्षिण अमेरिकी नेताओं से भी मुलाकात की. मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 9:22 AM

ब्रासीलिया: अपने तीन दिवसीय यात्रा पर ब्राजील गये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वदेश वापस लौटेंगे. इससे पहले देर रात उन्होंने दक्षिण अमेरिकी राष्ट्रपतियों से मुलाकात की और आपसी सहयोग बढ़ाने पर बल दिया.

ब्रासीलिया में ब्रिक्स नेताओं ने ब्राजील के राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ द्वारा आमंत्रित दक्षिण अमेरिकी नेताओं से भी मुलाकात की. मोदी देर रात दिल्ली पहुंचने से पहले थोड़ी देरे के लिए फ्रैंकफर्ट में रूकेंगे.

मोदी का यह दौरा सफल माना जा रहा है. इस दौरे पर उन्होंने आतंकवाद के खि लाफ आवाज उठाई है साथ ही ब्रिक्स बैंक की स्थापना पर जोर दिया है.

मोदी सहित ब्रिक्स देशों के नेताओं ने दक्षिण अमेरिकी राष्ट्रपतियों से मुलाकात की और उन्होंने पश्चिमी देशों के दबदबे वाली अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली को नया रूप देने को लक्षित विकास बैंक की स्थापना के अपने कदम का समर्थन किया.

इस साल के ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी करने वाली ब्राजील की राष्ट्रपति दिल्मा राउसेफ ने अर्जेंटीना, वेनेजुएला, इक्वाडोर, कोलंबिया, अजेंटीना, पेरू, उरूग्वे, पराग्वे सहित दक्षिण अमेरिकी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था. उन्होंने पिछले साल के डरबन सम्मेलन के दौरान जैकब जुमा द्वारा अफ्रीकी नेताओं को आमंत्रित किए जाने की तर्ज पर ऐसा किया.

Next Article

Exit mobile version