दहला अफगानिस्तान,काबुल एयरपोर्ट पर हमला,चार आतंकी ढेर
काबुल:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास आज सुबह आतंकवादियों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने रॉकेट और ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले के बाद सुरक्षाबल फौरन हरकत में आये और सभी चारों आतंकियों को मार गिराया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी आतंकी हवाई […]
काबुल:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास आज सुबह आतंकवादियों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने रॉकेट और ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले के बाद सुरक्षाबल फौरन हरकत में आये और सभी चारों आतंकियों को मार गिराया.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी आतंकी हवाई अड्डे के पास की एक निर्माणाधीन इमारत में छुपे हुए थे. सुबह पांच बजे इन्होंने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि वे हवाई अड्डा पर कब्जा करना चाहते थे जिसमें वे कामयाब नहीं हो सके. काबुल पुलिस प्रमुख जहीर ने जानकारी दी कि आतंकियों ने पहले एक कार में धमाका किया उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला. सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ अभी जारी है.
एक अन्य अफगान अधिकारी ने कहा कि काबुल के उत्तर में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर असैन्य उडानें स्थगित कर दी गई हैं. आई.एस.ए.एफ और अफगान सेना के हेलीकॉप्टर इलाके के उपर मंडराते देखे गए. आज के हमले से पहले मंगलवार को पाक्तिका प्रांत में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 42 लोग मारे गए थे. तालिबान के आतंकियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
आतंकियों के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, ‘‘हल्के और भारी हथियारों से लैस हमारे मुजाहिदीनों ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमला किया.’’ हमला ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रपति पद के दोनों दावेदारों अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अशरफ घानी की सहमति से मतों का ऑडिट शुरु किया जा रहा है. यह आपसी सहमति अमेरिकी विदेश मंत्री की मदद से हुई. निर्वाचन अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि धोखाधडी के दावों के चलते कई सप्ताह तक चले विवाद के बाद अब होने वाले ऑडिट के नतीजे दोनों उम्मीदवारों को स्वीकार्य होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ऑडिट के नतीजे आने में कम से कम तीन सप्ताह लग सकते हैं.