अमेरिका ने लगाया रुस पर प्रतिबंध

वाशिंगटन :यूक्रेनकी अस्थिर राजनीतिक स्थिति में सुधार के लिए उचित कदम उठाने में मॉस्को के विफल रहने पर अमेरिका ने कड़ा कदम उठाया है. अमेरिका ने रुस की आर्थिक सेवाओं और उर्जा क्षेत्रों पर अतिरिक्त तथा कडे प्रतिबंध लगा दिये हैं.उल्लेखनीय है कि यूक्रेन को लेकर रुस के द्वारा उठाये गये कदम से अमेरिका नाखुश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 10:40 AM

वाशिंगटन :यूक्रेनकी अस्थिर राजनीतिक स्थिति में सुधार के लिए उचित कदम उठाने में मॉस्को के विफल रहने पर अमेरिका ने कड़ा कदम उठाया है. अमेरिका ने रुस की आर्थिक सेवाओं और उर्जा क्षेत्रों पर अतिरिक्त तथा कडे प्रतिबंध लगा दिये हैं.उल्लेखनीय है कि यूक्रेन को लेकर रुस के द्वारा उठाये गये कदम से अमेरिका नाखुश था.

यूरोपीय संघ ने भी रुस पर कडे प्रतिबंध लगाते हुए यूरोपीय निवेश बैंक से कहा है कि वह मॉस्को के साथ नए आर्थिक समझौतों पर हस्ताक्षर न करे. इन प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया देते हुए रुस ने आज अमेरिकी प्रतिबंधों को घृणित और अस्वीकार्य बताते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है.आतंकवाद और वित्तीय इंटेलिजेंस मामलों से संबंधित अमेरिकी उप वित्त मंत्री डेविड एस कोहेन ने कहा, ‘‘रुस अपने बयानों से अलग लगातार यूक्रेन को अस्थिर करने में और अलगाववादियों को सहयोग देता रहा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि रुस अंतरराष्ट्रीय व्यवहार के आम मानकों पर खरा उतरने में विफल रहा है, इसलिए हम आज रुस की आर्थिक सेवाओं और उर्जा क्षेत्रों को प्रतिबंधित कर रहे हैं. इसके साथ ही हम रुस के दो प्रमुख बैंकों और दो प्रमुख उर्जा कंपनियों की पहुंच अमेरिकी आर्थिक स्नेतों तक सीमित कर रहे हैं. हम आठ हथियार कंपनियों और रुस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कडे प्रतिबंध लगा रहे हैं.’’

Next Article

Exit mobile version