भारतीय फिल्म निर्माता के परिवार की सड़ी लाश फ्लैट से बरामद

दुबई : दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक निर्माता और उनकी पत्नी तथा बेटी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. तीनों की लाशें उनके फ्लैट से सड़ी हुई अवस्था में बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान संतोष कुमार के रुप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 11:27 AM

दुबई : दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक निर्माता और उनकी पत्नी तथा बेटी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. तीनों की लाशें उनके फ्लैट से सड़ी हुई अवस्था में बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान संतोष कुमार के रुप में हुई है. वह मूल रुप से केरल का रहने वाला है और फिल्म निर्माण कंपनी सौपर्णिका फिल्म्स का मालिक है और वह मलयालम फिल्म ‘मदम्बी’ का सह निर्माता है.

परिवार सूत्रों ने बताया कि कुमार और उनकी पत्नी मंजू और बेटी गौरी के शवों पर कई बार चाकू से वार करने के निशान हैं. दुबई पुलिस टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सकी. मामले को खुदकुशी की नजर से भी देखा जा रहा है जिसमें दंपति और उनकी बेटी शामिल है.एक दैनिक की खबर के मुताबिक, परिचितों में से कुछ को संदेह है कि कुमार ऐसा कदम उठा सकता था क्योंकि उसपर बहुत ज्यादा आर्थिक देनदारियां थीं. बहरहाल, वीभत्स घटना की सटीक वजह का पता लगाया जाना है. कुमार के चचेरे भाई ने पुलिस में शिकायत की थी कि परिवार में किसी से भी गुरवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. इसके बाद पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोडा.

कुमार के पारिवारिक मित्र ने एक दैनिक को कहा, ‘‘ तीनों शव बेडरुम से बरामद किए गए. मैंने सुना है कि जबरदस्ती फ्लैट में घुसने के कोई संकेत नहीं है.’’ कुमार यहां पर जनरल ट्रेंडिंग कंपनी चलाते थे और पांच साल पहले दुबई स्थानांतरित हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version