ईस्ट इंडिया कंपनी ने यूएई में खोला स्टोर
दुबई: भारतीय मूल के उद्योगपति के स्वामित्व वाली ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी ने संयुक्त अरब अमीरात में अपना पहला स्टोर खोला है. उच्च गुणवत्ता चायपत्ती और कॉफी के अलावा कंपनी टॉफी, बिस्किट, चॉकलेट, जैम आदि बेचती है. कंपनी साथ ही चाय और कॉफी के लिए हाथ से बने बोन चाइना और पोर्सलीन के प्याले […]
दुबई: भारतीय मूल के उद्योगपति के स्वामित्व वाली ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी ने संयुक्त अरब अमीरात में अपना पहला स्टोर खोला है. उच्च गुणवत्ता चायपत्ती और कॉफी के अलावा कंपनी टॉफी, बिस्किट, चॉकलेट, जैम आदि बेचती है.
कंपनी साथ ही चाय और कॉफी के लिए हाथ से बने बोन चाइना और पोर्सलीन के प्याले भी बेचती है. 19वीं सदी की इस व्यापार कंपनी को भारतीय मूल के उद्योगपति संजीव मेहता ने 2005 में नए सिरे से लांच किया था.कंपनी के प्रमुख मेहता ने कहा कि कंपनी के नए स्टोर के लिए यूएएई एक स्वभाविक गंतव्य था.उन्होंने कहा, ‘‘यूएई वैश्विक खुदरा क्षेत्र में अगुआ के रुप में उभर रहा है और हम यहां आकर खुश हैं.’’ यह कंपनी का पश्चिम एशिया में तीसरा स्टोर होगा. कंपनी के पहले से कुवैत और दोहा में एक एक स्टोर हैं.