मलेशियाई विमान हादसा:ओबामा ने की पुतिन से बात

वाशिंगटन : पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशियाई विमान के संबंध में अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने रुस के राष्‍ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से बातचीत की है. ओबामा ने हादसे को बड़ा बताया है. ओबामा ने कहा कि अधिकारी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि उसमें सवार लोगों में कोई अमेरिकी नागरिक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 8:04 AM

वाशिंगटन : पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशियाई विमान के संबंध में अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने रुस के राष्‍ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से बातचीत की है. ओबामा ने हादसे को बड़ा बताया है.

ओबामा ने कहा कि अधिकारी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि उसमें सवार लोगों में कोई अमेरिकी नागरिक भी था या नहीं. राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति को इस विमान हादसे की सूचना रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने दी थी.

विलमिंगटन में ओबामा ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया रुस-यूक्रेन सीमा पर मार गिराए गए यात्री विमान की खबर देख रही है और ऐसा लगता है कि यह बडा हादसा हो सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हम यह पता लगान का प्रयास कर रहे हैं कि विमान में कोई अमेरिकी नागरिक मौजूद था या नहीं. यह हमारी पहली प्राथमिकता है. मैंने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया है कि वह यूक्रेन की सरकार के साथ निकट संपर्क में रहें.’’

ओबामा ने कहा, ‘‘यह जानने में कि क्या हुआ और क्यों हुआ अमेरिका जो भी संभव मदद हो करेगा. एक देश के नाते हमारे विचार और दुआएं उन सभी यात्रियों के परिजनों के साथ हैं.’’

Next Article

Exit mobile version