गुगल अधिकारी मामलाः एलेक्स का बयान, ड्रग्स के ओवरडोज से हुई थी मौत
अमलेश नंदन गुगल अधिकारी फोरेस्ट हेज हत्या के आरोप में कैलिफोर्निया पुलिस की हिरासत में एलेक्स टिकलमैन ने गुरुवार को कोर्ट में कहा कि गुगल अधिकारी हेज की मौत हिरोईन और इंजेक्शन के हाई डोज के कारण हुई थी, इसमें उसकी कोई भूमिका नहीं है. जज के सामने अपने को बेगुनाह बताते हुए उसने कहा […]
अमलेश नंदन
गुगल अधिकारी फोरेस्ट हेज हत्या के आरोप में कैलिफोर्निया पुलिस की हिरासत में एलेक्स टिकलमैन ने गुरुवार को कोर्ट में कहा कि गुगल अधिकारी हेज की मौत हिरोईन और इंजेक्शन के हाई डोज के कारण हुई थी, इसमें उसकी कोई भूमिका नहीं है. जज के सामने अपने को बेगुनाह बताते हुए उसने कहा कि हेज से उसके अच्छे संबंध थे. कभी भी उसने उनकी हत्या करने का विचार नहीं किया था. जबकि पुलिस का कहना है कि महिला ने हेज की नौका पर हेज के साथ शराब पी है.
महिला ने कोर्ट में दिया बयान
आरोपी महिला टिकलमैन ने कोर्ट में दिये अपने बयान में कहा कि जब वह हेज के साथ उनकी नौका पर थी उस समय हेज ने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी. उसके बाद हेज ने महिला के साथ भी शराब पी और इंजेक्शन का प्रयोग भी किया. इंजेक्शन के अलावे हेज ने हिरोईन का भी सेवन किया और इसी ओवर डोज के कारण उनकी मौत हो गयी. इससे पहले भी अपने वकील लैरी बिग्गम को बताया कि हेज के साथ उसके काफी मधुर संबंध थे. हेज उसे हर वक्त अच्छे पैसे भी देता था, इसलिए वह हेज को क्यों मारेगी. उसने कहा कि पुलिस जांच करे उसके पास हेज को मारने का कोई भी ठोस कारण नहीं है.
पुलिस की नजर में महिला है दोषी
कैलिफोर्निया पुलिस अभी भी महिला को हेज का कातिल मान रही है. पुलिस ने कोर्ट में कहा कि हेज की नौका पर लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार महिला को हेज के साथ शराब पीते देखा गया है. इसके बाद हेज की मौत तक महिला वहीं थी और हेज के बेहोश होने पर भी महिला ने नातो उन्हें प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की और नाही एम्बुलेंस को ही कॉल किया.
एलेक्स पर दो देशोंकानागरिक होना का आरोप
पुलिस ने महिला पर दो देशों के नागरिक होने का भी आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि जब 4 जुलाई को महिला को एक पुरुष साथी से पैसे लेते हुए पकडा गया था. महिला के पास अमेरिका और कनाडा दोनों देशों की नागरिकता रखने का भी आरोप लगाया. पुलिस ने कहा कि महिला धनी वर्ग के पुरुष और महिलाओं को अपने वेबसाइट सिकिंग अरेंजमेंट डॉट कॉम के माध्यम से फंसाती है और उनेक साथ संबंध बनाती है. पुलिस ने महिला को हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल बताया. दोहरी नागरिकता पर महिला का कहना है कि कैलिफोर्निया जाने के क्रम में उसे अरेस्ट किया गया था इसलिये उसके पास कनाडा का पासपोर्ट मिला था.
जज ने बेल देने से किया इनकार
कैलिफोर्निया कोर्ट के जज ने टिकलमैन को बेल देने से इनकार कर दिया है. जज ने कहा कि जब तक टिकलमैन 1.5 मिलियन डालर का बेल बांड नहीं भर देती उसे बेल नहीं मिलेगा. उल्लेखनीय है कि टिकलमैन ने कोर्ट सक शहर से बाहर नहीं जाने की शर्त पर जमानत मांगी थी. टिकलमैन ने कहा था वह हिरासत में नहीं रहना चाहती और उसे जमानत दे दी जाये. जब भी पुलिस या कोर्ट को उसकी जरुरत होगी वह हाजिर हो जायेगी.