एएनएम पर राशि लेने का आरोप

मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव प्रखंड के पूरहे गांव के छतर टोला पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को एएनएम मंजू वर्मा द्वारा बच्चों को टीका देने व जच्चा-बच्चा के कार्ड बनाने में पैसे लिए जाने के आरोप हैं. विवाद के बाद वार्ड सदस्य संध्या देवी व सत्यनारायण दुबे द्वारा किसी तरह बचाव कर उसे शांत करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:21 PM

मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव प्रखंड के पूरहे गांव के छतर टोला पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को एएनएम मंजू वर्मा द्वारा बच्चों को टीका देने व जच्चा-बच्चा के कार्ड बनाने में पैसे लिए जाने के आरोप हैं. विवाद के बाद वार्ड सदस्य संध्या देवी व सत्यनारायण दुबे द्वारा किसी तरह बचाव कर उसे शांत करने का प्रयास किया गया. इस दौरान विमला देवी, अनिता देवी, उर्मिला देवी, पुष्पा देवी आदि ने आरोप लगाया कि कार्ड बनाने में 50-100 रुपये तक लिए जा रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ गोविंद सेठ ने कहा कि कार्ड बनाने के लिए कोई पैसे नहीं लिये जा सकते हैं. आरोपों की जांच के बाद इसपर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version