ओके- फोटो- करंट से काड़ा की मौत, मुआवजे की मांग

फोटो फाइल संख्या 17 कुजू: मृत काड़ा.बलसगरा. 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से तोयरा निवासी कुल्लू महतो का काड़ा मर गया. कुल्लू महतो ने बताया कि सुबह में हल चलाने के लिए काड़ा को लेकर घर से जा रहा था. इस क्रम में तोयरा प्राथमिक विद्यालय के समीप लगाये गये ट्रांसफारमर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:24 PM

फोटो फाइल संख्या 17 कुजू: मृत काड़ा.बलसगरा. 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से तोयरा निवासी कुल्लू महतो का काड़ा मर गया. कुल्लू महतो ने बताया कि सुबह में हल चलाने के लिए काड़ा को लेकर घर से जा रहा था. इस क्रम में तोयरा प्राथमिक विद्यालय के समीप लगाये गये ट्रांसफारमर के पोल में सपोर्ट के लिए लगाये गये तार में करंट आ जाने से काड़ा उसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. काड़ा की कीमत लगभग 25 हजार रुपये बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने सीओ मांडू से मुआवजे की मांग की है. मांग करने वालों में हेसागढ़ा पंचायत उप मुखिया रेवालाल महतो, ज्ञानी महतो, उमाशंकर महतो, जयनाथ महतो, मदन महतो, रितेश कुमार, डाल चंद, प्रेमनाथ, डोमन चंद्र पटेल आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version