गिद्दी और डाड़ी थाना के नवनिर्मित भवन का उदघाटन आज

17गिद्दी1-नवनिर्मित डाड़ी थाना भवनगिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी व डाड़ी थाना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को हजारीबाग में ऑन लाइन करेंगे. दोनों भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. कार्य पूरा होने के पश्चात अभिकर्ता दोनों भवनों को हैंड ओवर करेंगे. मिली है कि गिद्दी थाना के नवनिर्मित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:24 PM

17गिद्दी1-नवनिर्मित डाड़ी थाना भवनगिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी व डाड़ी थाना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को हजारीबाग में ऑन लाइन करेंगे. दोनों भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. कार्य पूरा होने के पश्चात अभिकर्ता दोनों भवनों को हैंड ओवर करेंगे. मिली है कि गिद्दी थाना के नवनिर्मित भवन का हैंड ओवर पहले और बाद में डाड़ी का होगा. यह दोनों भवन करोड़ों रुपये की लागत से बना है. भवनों में कई कमरे है और हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि हैंड ओवर के पश्चात डाड़ी थाना में थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों की पदस्थापना शीघ्र कर दिया जायेगा. डाड़ी थाना के अंतर्गत जो पंचायत और क्षेत्र आयेंगे, उसकी सूची तैयार कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि दो माह के अंदर डाड़ी थाना भी काम करने लगेगा.

Next Article

Exit mobile version