प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पतरातू पहुंची
समाचार का फोटो फाइल 17पीटीआर-बी में थाने में जानकारी लेते, 17पीटीआर-सी में पत्रकारों से बातचीत करतेपीडि़ता महिला कर्मियों से मुलाकात कीपतरातू. प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा गुरुवार को पीटीपीएस पहुंची. उनके साथ प्रदेश महासचिव नीलम सहाय, रांची महानगर अध्यक्ष मीरा चौरसिया व दिया सेवा संस्थान की सचिव सीता स्वांसी भी यहां आयी थी. […]
समाचार का फोटो फाइल 17पीटीआर-बी में थाने में जानकारी लेते, 17पीटीआर-सी में पत्रकारों से बातचीत करतेपीडि़ता महिला कर्मियों से मुलाकात कीपतरातू. प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा गुरुवार को पीटीपीएस पहुंची. उनके साथ प्रदेश महासचिव नीलम सहाय, रांची महानगर अध्यक्ष मीरा चौरसिया व दिया सेवा संस्थान की सचिव सीता स्वांसी भी यहां आयी थी. पीटीपीएस पहुंचने के बाद उन्होंने बंदी इंडस्ट्रियल कंपनी में कार्यरत महिला कर्मियों जिनके साथ कंपनी के निदेशक द्वारा यौन शोषण के प्रयास करने का मामला दर्ज है, उनसे मुलाकात की. मामले की जानकारी लेने के बाद सभी पतरातू थाने पहुंची और दर्ज केस के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. श्रीमती सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि इस संबंध में डीजीपी को भी जानकारी दी गयी है. 18 जुलाई को वे डीजीपी व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह से मुलाकात करेगी. अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो इसके विरुद्ध आंदोलन के तहत धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने पीटीपीएस के संपदा विभाग द्वारा महिला कर्मियों को आवास खाली करने संबंधी पत्र दिये जाने की भी निंदा की. कहा कि प्रबंधन द्वारा उठाया जा रहा कदम जायज नहीं है. मौके पर मुखिया नगीना देवी व दिलीप सिंह भी उपस्थित थे.