फोटो–मजबूत यूनियन दूर कर सकती है समस्या : दिलीप
17बीएचयू-10-बैठक में जुटे यूनियन के लोग.उरीमारी. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उरीमारी शाखा की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय उरीमारी में गुरुवार को हुई. बैठक में संगठन की मजबूती व सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. क्षेत्रीय सचिव दिलीप यादव ने कहा कि मजदूरों की समस्या के समाधान के लिए कोशिशें जारी है. संगठन की मजबूती के […]
17बीएचयू-10-बैठक में जुटे यूनियन के लोग.उरीमारी. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उरीमारी शाखा की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय उरीमारी में गुरुवार को हुई. बैठक में संगठन की मजबूती व सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. क्षेत्रीय सचिव दिलीप यादव ने कहा कि मजदूरों की समस्या के समाधान के लिए कोशिशें जारी है. संगठन की मजबूती के लिए सभी लोग मिल कर काम करें. एक मजबूत यूनियन ही मजदूरों की समस्याओं को दूर कर सकती है. बैठक में देवेंद्र कुमार, बलराम बहादुर, धीरेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, सतीश मिश्रा, मोतीलाल मांझी, रातराज सिंह, धनंजय सिंह, डॉ जीआर भगत, मोहन मांझी, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, सीताराम किस्कू, शाह जमाल खान, सुरहित सरकार, अरुण कुमार, लक्ष्मण सिंह, चंद्रवंशी यादव, लालजी मांझी, रामजी राम, प्रमोद कुमार, मनोज सिंह, चरका करमाली, अशोक सोरेन, मुनीष मांझी, गौतम गुप्ता, तपन विश्वास आदि उपस्थित थे.