बिजली चोरी में सात पर प्राथमिकी
रमना(गढ़वा). रमना प्रखंड मंे अवैध रूप से बिजली चोरी को लेकर विद्युत सहायक अभियंता सिद्धार्थ कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गयी छापामारी में सात लोगों पर अवैध बिजली जलाने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें खरटिया निवासी प्रेमप्रकाश यादव, घनश्याम प्रसाद यादव, शिवनाथ गोस्वामी, जितेंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव एवं […]
रमना(गढ़वा). रमना प्रखंड मंे अवैध रूप से बिजली चोरी को लेकर विद्युत सहायक अभियंता सिद्धार्थ कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गयी छापामारी में सात लोगों पर अवैध बिजली जलाने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें खरटिया निवासी प्रेमप्रकाश यादव, घनश्याम प्रसाद यादव, शिवनाथ गोस्वामी, जितेंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव एवं कबिसा निवासी अनिल दूबे व सुनील राम के नाम शामिल है. छापेमारी में कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार, बसंत कुमार व रमना थाना के एसआइ दिनेश्वर सिंह शामिल थे. छापामारी के बाद सहायक अभियंता सिद्धार्थ कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने अपील किया कि उपभोक्ता 31 जुलाई तक आयोजित सूद माफी योजना का लाभ लें.