सेवानिवृत्त शिक्षकों ने धरना दिया

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को अवकाश प्राप्त शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रोफेसर डीपी मेहता ने की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि छठा वेतन मान के अनुरूप बकाया ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाये. अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की जायेगी, तो संघ आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:28 PM

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को अवकाश प्राप्त शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रोफेसर डीपी मेहता ने की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि छठा वेतन मान के अनुरूप बकाया ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाये. अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की जायेगी, तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा. वक्ताओं ने कहा कि अपने बकाये भुगतान के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन विभाग बिना आंदोलन को सुनने वाला नहीं है. संघ तीन दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया था. विवि के कुलपति अमरेंद्रनाथ ओझा के आश्वासन के बाद धरना को पहले दिन ही समाप्त कर दिया गया. धरना पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर अवध किशोर सिंह, जग्रनाथ सिंह, निर्मल दुबे, ज्वाला प्रसाद सिंह, अरविंद शर्मा सहित संघ के पदधारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version