मलेशियाई विमान हादसाः भाग्यशाली रही स्कॉटलैंड की एक दंपति

लंदनः जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. हालांकि यह कहावत पुरानी हो गयी है लेकिन इसकी सार्थकता बरकरार है. इसी को चरितार्थ करते हुए स्कॉटलैंड की एक दंपति की जान कल हुए मलेशियाई विमान हादसे से बच गयी. हुआ यूं कि इस दंपति को भी उसी विमान से कुआलालांपुर जाना था किन्तु अधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 6:17 PM

लंदनः जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. हालांकि यह कहावत पुरानी हो गयी है लेकिन इसकी सार्थकता बरकरार है. इसी को चरितार्थ करते हुए स्कॉटलैंड की एक दंपति की जान कल हुए मलेशियाई विमान हादसे से बच गयी.

हुआ यूं कि इस दंपति को भी उसी विमान से कुआलालांपुर जाना था किन्तु अधिकारियों ने कहा कि एमएच-17 में सीट नहीं है इसलिए आपलोग कोई दूसरी एयरलाइंस से चले जाएं. और यही विमान कल रात करीब नौ बजे यूक्रेन की सीमा के समीप मार गिराया गया जिसमें चालक दल सहित 298 लोग मारे गये. दंपति बैरी सिम व उनकी पत्नी इजी अपने बच्चों के साथ उस दिन मलेशिया एयरलायंस से एमस्टर्डम से कुआलालांपुर जाने वाली थी.

दंपति ने बताया कि वे ज्यादातर मलेशिया एयरलायंस से ही यात्रा करना पसंद करते हैं. लेकिन जब गुरुवार को उन्हें कहा गया कि एमएच-17 में सीट नहीं है तो उन्होंने उसके बदले केएलएम एयरलायंस से जाने का फैसला किया, जिससे वे सामान्यतया जाना पसंद नहीं करते हैं.

इजी कहती है कि शायद ऊपर से हमें कोई बचाने वाला था जिसने कहा कि तुमलोग उस विमान से मत जाओ.जब हम उस घटना के बारे में सुने तो ईश्वर को थैंक कहा और तब हमलोगों को केएलएम एयरलायंस का यात्रा एमएच-17 से ज्यादा सुकुन देने वाला लगा.

Next Article

Exit mobile version