G-20 समिट: डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की हुई ”महामुलाकात”, बोले- हम काफी अच्छे दोस्त
ओसाकाः इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं. आखिर वो पल आ ही गया जिसका पूरी दुनिया को इंतजार था. जापान के ओसाका में आज से जी-20 सम्मेलन शुरु हो गया. शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बीच महामुलाकात हुई. इस मुलाकात में अमेरिकी उत्पादों पर भारत के हाई टैरिफ समेत […]
ओसाकाः इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं. आखिर वो पल आ ही गया जिसका पूरी दुनिया को इंतजार था. जापान के ओसाका में आज से जी-20 सम्मेलन शुरु हो गया. शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बीच महामुलाकात हुई. इस मुलाकात में अमेरिकी उत्पादों पर भारत के हाई टैरिफ समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को लोकसभा चुनावों में जीत के लिए बधाई देने पर धन्यवाद भी दिया. इतना ही नहीं ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने एक एकजुटता दिखाते हुए ‘जय’ कहा, जिसका मतलब जापान, भारत और अमेरिका था.
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये खुशी की बात है कि आपने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचंड बहुमत मिलने पर मुझे फोन करके बधाई दी. मैं फिर एक बार आपको धन्यवाद देता हूं. कल आपकी एक चिट्ठी मिली. इससे साफ जाहिर होता है कि भारत के प्रति जो आपका प्यार है, उसको आपने अभिव्यक्त किया है.पीएम मोदी ने आगे कहा कि हाल ही में भारत आए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई. मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका से ईरान, 5जी, दिपक्षीय संबंध और रक्षा संबंध जैसे चार मुद्दों पर बात करना चाहेगा. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें, इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास ही हमारा मंत्र है.पीएम मोदी के बाद अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तरफ से अमेरिका के उत्पादों पर बढ़ाए गए टैरिफ(शुल्क) का मुद्दा छेड़ा. ट्रंप ने कहा कि भारत हमारे उत्पादों पर बढ़ाए गए टैरिफ वापस ले. ट्रंप ने कहा कि हम महान दोस्त बन गए हैं और हमारे देश कभी भी करीब नहीं रहे हैं. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि हम मिलिट्री सहित कई क्षेत्रों में साथ काम करेंगे. हम आज व्यापार पर चर्चा करेंगे.
वहीं, ट्रंप ने लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत पर कहा कि मुझे याद है जब आपने पहली बार सत्ता संभाली थी, तब कई गुट थे और वे एक-दूसरे से लड़ रहे थे और अब वे साथ हैं. यह आपकी और आपकी क्षमताओं के प्रति सम्मान है. इस दौरान इन दोनों नेताओं की जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ भी बैठक हुई.इन तीनों के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई थी.
Today’s meeting of the JAI Trilateral was a productive one. We had extensive discussions on the Indo-Pacific region, improving connectivity and infrastructure development.
Grateful to PM @AbeShinzo and President @realDonaldTrump for sharing their views as well. pic.twitter.com/FruUecBySB
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2019
ट्रंप जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात की. आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद मोदी के साथ उनकी यह पहली मुलाकात रही. ट्रंप और मोदी की यह बैठक ऐसे समय में काफी अहम मानी जा रही है जब व्यापार और अर्थव्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर दोनों देशों के संबद्धों में एक तरह की कड़वाहट देखने को मिल रही है. अमेरिका द्वारा भारत को तरजीही व्यवस्था (जीएसपी) से बाहर किये जाने के जवाब में हाल में भारत ने अमेरिका से आयातित 28 वस्तुओं पर शुल्क बढ़ा दिए थे.