Loading election data...

चीन में सडक हादसे में 38 की मौत

बीजिंग : दक्षिणी चीनी प्रांत हुनान में एक राजमार्ग पर ज्वलनशील तरल पदार्थ ले जा रही एक लॉरी के एक बस से टकरा जाने से आग लगने और विस्फोट होने के कारणों के चलते 38 लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. यह हाल के दिनों में चीन में हुई सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2014 12:03 PM

बीजिंग : दक्षिणी चीनी प्रांत हुनान में एक राजमार्ग पर ज्वलनशील तरल पदार्थ ले जा रही एक लॉरी के एक बस से टकरा जाने से आग लगने और विस्फोट होने के कारणों के चलते 38 लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. यह हाल के दिनों में चीन में हुई सबसे भयावह दुर्घटनाओं में से एक है. यह दुर्घटना तब हुई जब हुनान के हुकुन में ज्वलनशील तरल पदार्थ से भरी हुयी वैन, 53 लोगों को लेकर आ रही एक यात्री बस से टकरा गयी. इस वैन में संभवत: शराब थी.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि इस दुर्घटना में कम से कम पांच वाहन नष्ट हो गये. प्रांतीय टैफिक पुलिस के मुताबिक, वैन के चालक और एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घायलों को आपात चिकित्सा के लिए एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. हताहतों की निश्चित संख्या का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version