Loading election data...

हांगकांग संसद पर पुलिस का दोबारा नियंत्रण स्थापित हुआ, प्रदर्शनकारियों ने किया था कब्जा

हांगकांगः हांगकांग की संसद में घुसे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आंसू गैस का प्रयोग कर बाहर खदेड़ दिया है. ये प्रदर्शनकारी सोमवार शाम संसद भवन में घुस गए थे और उन्होंने इमारत में तोड़फोड़ करते हुए इसकी दीवारों को विभिन्न रंगों से रंग दिया. यह वाकया ऐसे समय में हुआ जब सोमवार हांगकांग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 10:03 AM
हांगकांगः हांगकांग की संसद में घुसे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आंसू गैस का प्रयोग कर बाहर खदेड़ दिया है. ये प्रदर्शनकारी सोमवार शाम संसद भवन में घुस गए थे और उन्होंने इमारत में तोड़फोड़ करते हुए इसकी दीवारों को विभिन्न रंगों से रंग दिया. यह वाकया ऐसे समय में हुआ जब सोमवार हांगकांग को चीन को सौंपे जाने की सालगिरह का दिन था. सरकार चीन को लोगों का प्रत्यर्पण करने के लिए एक विधेयक लेकर आयी है जिसका बड़े पैमाने पर तीन हफ्तों से विरोध हो रहा है. हालांकि इस विधेयक को अब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.
इससे पहले हजारों लोकतंत्र प्रदर्शनकारियों ने सोमवार दोपहर को एक और शांति मार्च निकाला और मांग की कि शहर की बीजिंग समर्थक नेता इस्तीफा दें. रैली पर नकाबपोश युवाओं के एक समूह ने कब्जा कर लिया और पुलिस के साथ टकराव किया तथा संसद की सुरक्षा को तोड़कर अंदर घुस गए. संसद के अंदर घुसने के बाद उन्होंने शहर के नेता की तस्वीर को फाड़ दिया तथा मुख्य कक्ष में ब्रिटेन के औपनिवेशिक काल का झंडा लहरा दिया तथा दीवारों को रंग दिया. वहां के हालात देखकर ऐसा लग रहा था मानो पुलिस ने घुटने टेक दिए हैं.
सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे कार्रवाई करने को मजबूर हैं क्योंकि शहर के बीजिंग परस्त नेताओं ने प्रत्यर्पण कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के बावजूद जन भावनाओं को नज़रअंदाज किया. हांगकांग में इस बात का अंदेशा है कि शहर के बीजिंग परस्त नेताओं के साथ मिलकर चीन शहर की स्वतंत्रता को कम कर रहा है. लोगों के संसद में घुसने पर हांगकांग की पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा था कि वह प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए तैयार है और अगर इस काम में बाधा आती है तो ‘उचित बल’ का इस्तेमाल किया जाएगा.
इस बीच, सरकार ने एक बयान जारी कर प्रदर्शनकारियों के संसद भवन में घुसने की आलोचना की और उन पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया. ब्रिटेन ने हांगकांग को एक जुलाई 1997 को चीन को सौंप दिया था और ‘एक देश, दो व्यवस्था’ के तहत यहां पृथक शासन व्यवस्था है. हांगकांग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैरी लाम ने सोमवार सुबह झंडारोहण समारोह में हिस्सा लिया. सोमवार को हांगकांग को चीन को सौंपे जाने की 22वीं सालगिरह थी.

Next Article

Exit mobile version