रूस विरोधी माहौल बना रहे हैं बराक ओबामा

वाशिंगटन : यूक्रेन में मिसाइल हमले में मलयेशियाई विमान को मार गिराये जाने के बाद पश्चिमी देश रूस को घेरने में जुट गये हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा वैश्विक नेताओं से समर्थन जुटा रहे हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबोट से फोन पर अलग-अलग बात की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 7:34 AM

वाशिंगटन : यूक्रेन में मिसाइल हमले में मलयेशियाई विमान को मार गिराये जाने के बाद पश्चिमी देश रूस को घेरने में जुट गये हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा वैश्विक नेताओं से समर्थन जुटा रहे हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबोट से फोन पर अलग-अलग बात की.

सभी ने मामले की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की. रूस पर हालिया बैन को और कड़ा करने पर भी विचार किया. अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि यूक्रेन के बागियों को रूस भारी हथियार मुहैया करा रहा है. पेंटागन के प्रवक्ता रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा कि रूस ने अपने लड़ाकों को यूक्रेन में प्रवेश करने की इजाजत दे रखी है.

Next Article

Exit mobile version