रूसः पनडुब्बी में लगी आग, 14 नौसैनिकों की मौत, पुतिन ने दिये जांच के आदेश
मॉस्कोः रूस की एक पनडुब्बी में आग लग जाने से चालक दल के 14 सदस्यों की मौत हो गई. देश के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सोमवार को हुई इस दुर्घटना के दौरान कॉर्बन मोनॉक्साइड के कारण चालक दल के सदस्यों की मौत हो गयी. यह पनडुब्बी उत्तरी शहर सेवरोमोर्स्क […]
मॉस्कोः रूस की एक पनडुब्बी में आग लग जाने से चालक दल के 14 सदस्यों की मौत हो गई. देश के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सोमवार को हुई इस दुर्घटना के दौरान कॉर्बन मोनॉक्साइड के कारण चालक दल के सदस्यों की मौत हो गयी. यह पनडुब्बी उत्तरी शहर सेवरोमोर्स्क में एक सैन्य बेस में तैनात है.
President #Putin: 14 specialists, two Heroes of Russia among them, died aboard deep-water research submersible. This is a huge loss for the fleet. My most sincere condolences to the families of the dead. We must do everything we can to provide assistance and support for them 🕯️ pic.twitter.com/wnWwZZr9hy
— Russian Embassy in South Africa 🇷🇺 (@EmbassyofRussia) July 2, 2019
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एक जुलाई को गहरे पानी में पनडुब्बी पर बायोमेट्रिक आकलन के दौरान आग लग गयी. घटना के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि 14 नौसैन्य अधिकारियों की जान लेने वाला पनडुब्बी आग हादसा एक बड़ा नुकसान है. उन्होंने रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू को घटना की पूर्ण जांच के आदेश दिए. पुतिन ने कहा कि यह हादसा नौसेना और सेना के लिए एक बड़ा नुकसान है.