आतंकी हमले में मिस्र के 21 सैनिकों की मौत

काहिरा:दक्षिणी मिस्र में लीबिया और सूडान की सीमा से लगती एक सैन्य चौकी पर रॉकेट ग्रेनेडों से लैस आतंकवादियों के हमले में मिस्र के कम से कम 21 सैनिक मारे गये हैं. सेना के प्रवक्ता मोहम्मद समीर ने बातया कि अल-वादी अल-गेदिद गवर्नोरेट स्थित चौकी पर धावा बोल कर आतंकवादियों ने 21 बॉर्डर गार्डस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2014 6:50 AM

काहिरा:दक्षिणी मिस्र में लीबिया और सूडान की सीमा से लगती एक सैन्य चौकी पर रॉकेट ग्रेनेडों से लैस आतंकवादियों के हमले में मिस्र के कम से कम 21 सैनिक मारे गये हैं.

सेना के प्रवक्ता मोहम्मद समीर ने बातया कि अल-वादी अल-गेदिद गवर्नोरेट स्थित चौकी पर धावा बोल कर आतंकवादियों ने 21 बॉर्डर गार्डस को मार दिया. अल वादी अल गेदिद एक बड़ा गवर्नेट है जो लीबिया और सूडान दोनों की सीमा से लगता है.

समीर ने बताया कि गोलीबारी में कुछ ‘आतंकवादी’ भी मारे गये. एक सैन्य सूत्र ने मेना समाचार एजेंसी को बताया कि हमलावर रॉकेट ग्रेनेडों से लैस थे. उन्होंने अचानक से धावा बोलकर सैनिकों को हैरत में डाल दिया. बताया जाता है कि हमला इफ्तार के समय हुआ. मिस्र सरकार ने मारे गये सैनिकों के सम्मान में तीन दिन के शोक की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version