3,500 से ज्यादा भारतीय इराक से लौटे
नयी दिल्ली:पिछले एक माह में 3,500 से ज्यादा भारतीयों ने संकटग्रस्त इराक से वापसी की है. हालांकि युद्धग्रस्त देश के कई अशांत क्षेत्रों में अभी भी 50 भारतीय नागरिक मौजूद हैं जिनमें मोसुल में कैद 39 भारतीय कामगार भी शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीयों को वापस लाने के लिए पहले […]
नयी दिल्ली:पिछले एक माह में 3,500 से ज्यादा भारतीयों ने संकटग्रस्त इराक से वापसी की है. हालांकि युद्धग्रस्त देश के कई अशांत क्षेत्रों में अभी भी 50 भारतीय नागरिक मौजूद हैं जिनमें मोसुल में कैद 39 भारतीय कामगार भी शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीयों को वापस लाने के लिए पहले ही 2,500 टिकटों को उपयोग में लाया जा चुका है.
अभियान के दौरान अतिरिक्त 1,000 टिकटों की व्यवस्था भारतीय कामगारों के नियोक्ताओं द्वारा की गयी. उन्होंने कहा कि 39 भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए मंत्रलय हर संभव प्रयास कर रहा है. ये भारतीय संकटग्रस्त इराक में सुन्नी चरमपंथियों आइएसआइएस की कैद में है. कामगारों की रिहाई के लिए सरकार सभी पड़ोसी खाडी देशों के संपर्क में बनी हुई है.