गाजा में युद्ध विराम को लेकर केरी को मिस्र भेजेंगे ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा गाजा पट्टी में अस्थिर हालात से काफी चिंतित है. उन्होंने युद्ध को तत्काल समाप्त करने के लिए मिस्र और अन्य अधिकारियों से मिलने के वास्ते अपने विदेश मंत्री जॉन केरी को काहिरा भेजेने का फैसला किया है. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ कल बातचीत के दौरान ओबामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2014 10:59 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा गाजा पट्टी में अस्थिर हालात से काफी चिंतित है. उन्होंने युद्ध को तत्काल समाप्त करने के लिए मिस्र और अन्य अधिकारियों से मिलने के वास्ते अपने विदेश मंत्री जॉन केरी को काहिरा भेजेने का फैसला किया है. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ कल बातचीत के दौरान ओबामा ने यह घोषणा की. गाजा की स्थिति को लेकर पिछले तीन दिन में यह दूसरी बार बातचीत हुयी है.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया, ‘‘इस्राइल के सैन्य अभियान के बारे में राष्ट्रपति ने चर्चा की. हमास द्वारा इस्राइल पर किए गए हमलों की अमेरिका ने निंदा की और खुद का बचाव करने के इस्राइल के अधिकार का समर्थन किया. गाजा में फलस्तीनी नागरिकों की मौत और इस्राइली सैनिकों के मारे जाने सहित हताहतों की संख्या बढने को लेकर भी राष्ट्रपति ने चिंता व्यक्त की.’’ इसमें कहा गया है कि ओबामा ने नेतन्याहू से कहा कि नवंबर 2012 युद्धविराम समझौते के आधार पर युद्ध की तत्काल समाप्ति के लिए केरी जल्द ही मिस्र के दौरे पर जाएंगे.

व्हाइट हाउस ने बताया, ‘‘राष्ट्रपति ने रेखांकित किया कि तत्काल युद्धविराम लागू करने के लिए संयुक्त राष्ट्र इस्राइल और क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और उन्होंने गाजा एवं इस्राइल में नागरिकों की सुरक्षा करने की आवश्यकता पर जोर दिया.’’ विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय सहयोगी युद्ध के आगे बढने और निदरेष लोगों के मारे जाने को लेकर गंभीर रुप से चिंतित है. उन्होंने बताया कि केरी आज क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version