कनाडा में नौकरी करने के इच्छुक लोगों की राह हुई आसान

नई दिल्ली : कनाडा में नौकरी करने और वहां बसने के इत्सुक लोगों के लिये खुशखबरी है. कनाडा की सरकार आव्रजन नियमों में बदलाव करने जा रही है. एक आखबार के मुताबिक कनाडा के आव्रजन मंत्री एलेक्जेंडर ने बताया कि विशेष पेशे में कुशल लोगों को वहां महज छह महीने में रहने का अधिकार दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 11:23 AM

नई दिल्ली : कनाडा में नौकरी करने और वहां बसने के इत्सुक लोगों के लिये खुशखबरी है. कनाडा की सरकार आव्रजन नियमों में बदलाव करने जा रही है. एक आखबार के मुताबिक कनाडा के आव्रजन मंत्री एलेक्जेंडर ने बताया कि विशेष पेशे में कुशल लोगों को वहां महज छह महीने में रहने का अधिकार दे दिया जायेगा. इस पहल के पीछे कारण बताया जा रहा है कि सरकार चाहती है कना़डा में काम चाहने वाले लोंगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

यह व्यवस्था 2015 से लागू होगी. डिग्रीधारियों और अन्य योग्यता रखने वाले लोगों को जल्दी ही इस सुविधा का लाभ मिल पायेगा. इसके लिये कनाडा सरकार एक्सप्रेस इंट्री सिस्टम लागू करेगी. यह नियम ऑस्ट्रेलिया के स्किल सलेक्ट और न्यूजीलैंड के प्वाइंट सिस्टम की ही तरह है। इसमें कुछ खास विधाओं के लोगों के लिये आवेदन प्रक्रिया छह महीने में शुरू हो जायेगी. इसके लिये आवेदनकर्ताओं के लिये जरूरी है वे कनाडा सरकार को एक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जमा करें. इसमें रिज्यूम सहित अन्य जानकारियों भी शामिल होंगी. इसे एक डेटाबेस में डाला जायेगा.

कनाडाई कंपनियां पसंद के उम्मीदवारों का का चयन करके उन्हें कनाडा बुला लेंगी. इन लोगों को तुरंत वीजा मिल जायेगा, गौरतलब है कनाडा में हर साल 12,000 लोगों को स्थायी वीजा दिया जाता है. यानी वे वहां जीवन भर रह सकते हैं. शर्त यह है कि वहां कम से कम 12 महीने पेशेवर काम किया हो.

Next Article

Exit mobile version