भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश:शरीफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की नई विदेश नीति का खुलासा करते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज प्रतिबद्धता जतायी कि वह कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करते हुए भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने का सतत प्रयास करेंगे. प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के अगले ही दिन सरकार की विदेश नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की नई विदेश नीति का खुलासा करते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज प्रतिबद्धता जतायी कि वह कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करते हुए भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने का सतत प्रयास करेंगे. प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के अगले ही दिन सरकार की विदेश नीति का खुलासा करते हुए शरीफ ने सभी देशों में मौजूद दूतावासों के प्रमुखों को भेजे गए संदेश में कहा कि ‘त्वरित ध्यानाकर्षण’ का मुख्य फोकस पड़ोसी होंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘जबतक क्षेत्र शांत नहीं होता हमारा विकास और समृद्धि का लक्ष्य सफल नहीं होगा.’’विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘जम्मू-कश्मीर सहित सभी लंबित मसलों को सुलझाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने की जरुरत पर जोर दिया.’’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर कल तीसरी बार शपथ लेने वाले 63 वर्षीय शरीफ ने 11 मई को हुए आमचुनाव से पहले ही संकेत दिया था कि वह भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि वर्ष 1999 में तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा तख्ता पलट किए जाने से पहले उन्होंने भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की थी.

Next Article

Exit mobile version