मलेशियाई विमान हमलावरों को रूस का प्रशिक्षण- अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका ने रूस पर आरोप लगाया है कि मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच-17 कोमार गिराये जाने के लिये जिम्मेदार अलगाववादियों को उसने प्रशिक्षण दिया . अमेरिका के वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों के मुताबिक मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच-17 को मार गिराने के लिए जिम्मेदार अलगाववादियों को रुस ने प्रशिक्षित किया और साथ ही उपकरण भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 12:23 PM

वाशिंगटन: अमेरिका ने रूस पर आरोप लगाया है कि मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच-17 कोमार गिराये जाने के लिये जिम्मेदार अलगाववादियों को उसने प्रशिक्षण दिया .

अमेरिका के वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों के मुताबिक मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच-17 को मार गिराने के लिए जिम्मेदार अलगाववादियों को रुस ने प्रशिक्षित किया और साथ ही उपकरण भी मुहैया कराए, हालांकि उन्होंने यात्री विमान को यूक्रेनी सेना का विमान समझकर मार गिराया होगा.

समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक अधिकारियों ने उपग्रह से ली गई तस्वीरों सहित कुछ संवेदनशील खुफिया सूचनाएं कल कुछ पत्रकारों को मुहैया करायी हैं. इनमें दावा किया गया है कि रुस ने हमले के लिए जिम्मेदार विद्रोहियों को प्रशिक्षित किया और उपकरण मुहैया कराये.अमेरिका और यूक्रेन ने विमान को मार गिराए जाने के लिए मॉस्को और रुस समर्थित पृथकतावादियोंको जिम्मेदार ठहराया है.

गौरतलब है इस घटना में विमान में सवार सभी 298 लोगों की मौत हो गयी.रुस ने इस घटना में में हाथ होने से इनकार किया है.अमेरिकी अखबार के अनुसार खुफिया अधिकारियों ने इस आशंका से इनकार किया है कि हमले के पीछे यूक्रेनी सुरक्षा बल हो सकते हैं क्योंकि यूक्रेन के पास ऐसी कोई विमान भेदी मिसाइल नहीं है जो मलेशियाई विमान को इतनी दूरी से मार गिरा दे.

अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इस घटना को लेकर किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पायी हैं कि हमले के पीछे का मकसद का क्या था, हालांकि उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में आई यूक्रेनी पृथकतावादियों की प्रतिक्रिया से संकेत मिलता है कि उन्होंने विमान को यूक्रेनी सेना का विमान समझकर निशाना बनाया.

Next Article

Exit mobile version