मलेशियाई विमान हादसा:अमेरिका का पुतिन पर हमला

वाशिंगटन : यूक्रेन में अलगाववादियों द्वारा एक मलेशियाई विमान को मार गिराये जाने के बाद से अमेरिका लगातार रुस को निशाना बना रहा है. यूक्रेन में जारी हिंसा को लेकर अमेरिका रुस से पहले ही नाराज चल रहा है. अमेरिका ने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला तेज कर दिया है. जमीन से हवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 11:38 AM

वाशिंगटन : यूक्रेन में अलगाववादियों द्वारा एक मलेशियाई विमान को मार गिराये जाने के बाद से अमेरिका लगातार रुस को निशाना बना रहा है. यूक्रेन में जारी हिंसा को लेकर अमेरिका रुस से पहले ही नाराज चल रहा है. अमेरिका ने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला तेज कर दिया है.

जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच 17 को मार गिराया गया था जिससे इसमें सवार 298 लोग मारे गये थे. अमेरिकी खुफिया समुदाय का मानना है कि इस विमान को अलगाववादियों ने गिराया है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि रुसी अलगाववादियों ने इसे मार गिराया है. वे रुसियों के बिना ऐसा नहीं कर सकते हैं.’’ हार्फ ने कहा ‘‘और इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रपति पुतिन पर है, न सिर्फ इसकी बल्कि उन सभी घटनाओं की, जो हमने इस संघर्ष के दौरान देखी हैं.’’

अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि रुस ने अलगाववादियों को हवाई रक्षा हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण दिया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि विशेष रुप से सवाल यह है कि मिसाइल किसने छोडी और इसकी जांच निर्धारित करने की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version