इराक में फंसे लोगों के लिये हेल्पलाइनें जारी- विदेशमंत्रालय
नयी दिल्ली:विदेश मंत्रालय इराक में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने में लगा है.मंत्रालय ने अपने बयान में कह है कि यात्र दस्तावेजों, हवाई टिकट और इराक से बाहर यात्रा करने के लिए किसी भी तरह की अन्य मदद समेत हर जरुरी सहायता भारत लौटने की इच्छा रखने वाले भारतीय नागरिकों को उपलब्ध करवाई जाएगी. वे […]
नयी दिल्ली:विदेश मंत्रालय इराक में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने में लगा है.मंत्रालय ने अपने बयान में कह है कि यात्र दस्तावेजों, हवाई टिकट और इराक से बाहर यात्रा करने के लिए किसी भी तरह की अन्य मदद समेत हर जरुरी सहायता भारत लौटने की इच्छा रखने वाले भारतीय नागरिकों को उपलब्ध करवाई जाएगी. वे अपने पास के केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल कहा था कि 22 जुलाई तक 4 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों को भारत वापस आने के लिए मदद उपलब्ध करवाई जा चुकी है. शिविर कार्यालय स्थापित किए जाने के बाद से अब तक 3,113 नागरिकों को हवाई टिकट दिए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 22 हजार भारतीयों में से 15 हजार लोग कुर्दिस्तान के सुरक्षित क्षेत्र में हैं, जो कि राहत की बात है.
इराक के हिंसा प्रभावित इलाकों में फंसे भारतीयों के परिवारों को त्वरित जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने विदेश मंत्रलय के चौबीस घंटे चलने वाले नियंत्रण कक्ष में तीन नई टेलीफोन लाइनें लगाई गई हैं.
नियंत्रण कक्ष के नए नंबर हैं आप इन पर संपर्क कर सकते हैं-
जमा 91 11 2301 1954, जमा 91 11 2301 2292 और जमा 91 11 2301 7160 जबकि इसका ईमेल का पता है- कंट्रोलरुम एट द रेट एमईए.जीओवी.इन।नियंत्रण कक्ष का गठन इराक में सुरक्षा की खतरनाक स्थिति को देखते हुए 17 जून को किया गया था.
बगदाद में भारतीय दूतावास द्वारा 15 जून को स्थापित 24 घंटे की हेल्पलाइन भी सक्रिय है. नंबर हैं- जमा 964 770 444 4899, जमा 964 770 484 3247, जमा 964 771 651 1189 और जमा 964 771 651 1193
नजफ, कर्बला और बसरा के शिविर कार्यालय इराक में भारतीय नागरिकों की मदद करने के लिए 28 जून से सक्रिय हैं.नजफ के लिए नंबर हैं- जमा 964 771 6511190, जमा 964 771 6511181, जमा 964 771 6511179,
कर्बला के लिए नंबर हैं- जमा 964 771 6511183, जमा 964 771 6511180 और जमा 964 771 6511176, बासरा के लिए नंबर हैं- जमा 964 771 6511185, जमा 964 771 6511182 और जमा 964 771 6511178.