ओबामा पर केस चलाने की मिली मंजूरी!

वाशिंगटन:अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की रूल्स कमेटी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ सत्ता के दुरूपयोग से संबंधित एक मामले में मुकदमा चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इस पर प्रतिनिधि सभा में मतदान होगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूल्स कमेटी ने चार के मुकाबले सात मत से इस प्रस्ताव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2014 8:23 AM

वाशिंगटन:अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की रूल्स कमेटी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ सत्ता के दुरूपयोग से संबंधित एक मामले में मुकदमा चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इस पर प्रतिनिधि सभा में मतदान होगा.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूल्स कमेटी ने चार के मुकाबले सात मत से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. प्रतिनिधि सभा में इस पर अगले सप्ताह मतदान कराये जाने की संभावना है. ओबामा के खिलाफ मुकदमे के इस प्रस्ताव को रूल्स कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद प्रतिनिधि सभा और सरकार के बीच विवाद बढ़ गया है.

रिपब्लिकन सांसदों का कहना है कि मुकदमे का उद्देश्य ओबामा के महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सुधार विधेयक के क्रि यान्वयन से संबंधित नीति में परिवर्तन को लेकर कांग्रेस में गतिरोध पैदा करने के लिए राष्ट्रपति की जिम्मेदार तय करना है. इस बीच, ओबामा और कांग्रेस के डेमोक्र ेट सदस्यों ने इसे चुनावी साल में राजनीतिक हथकंडा करार दिया है. मुकदमे में खास तौर पर उस प्रावधान में देरी करने के ओबामा के निर्णय पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसके अनुसार नियोक्ताओं के लिए कर्मचारियों का बीमा कराना आवश्यक होगा.

रिपब्लिकन सांसदों का कहना है कि ओबामा 2015 तक प्रावधान को लंबित रख कर सत्ता का दुरूपयोग कर रहे हैं. अगर प्रतिनिधि सभा मुकदमा करने की मंजूरी दे देती है, तो इस पर आगे फैसला संघीय न्यायाधीश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version