विस्फोट में 2 सैनिकों, 10 जेहादियों की मृत्यु

अदनः यमन के दक्षिणी प्रांत अबयान में सेना की एक चौकी पर हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट के प्रयास और इसके तुरंत बाद हुए संघर्ष में 2 सैनिकों और 10 जेहादियों की मृत्यु हो गई. सेना के अधिकारियों ने बताया कि अबयान के महफद इलाके में अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादियों ने तीन सैन्य चौकियों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2014 3:44 PM

अदनः यमन के दक्षिणी प्रांत अबयान में सेना की एक चौकी पर हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट के प्रयास और इसके तुरंत बाद हुए संघर्ष में 2 सैनिकों और 10 जेहादियों की मृत्यु हो गई.

सेना के अधिकारियों ने बताया कि अबयान के महफद इलाके में अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादियों ने तीन सैन्य चौकियों पर एक साथ हमला किया.उन्होंने बताया कि लक्ष्य तक पहुंचने से पहले दो कार बम विस्फोट किए जा चुके थे जबकि तीसरा विस्फोट सैन्य शिविर के द्वार पर हुआ.नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक अधिकारी ने एएफपी को बताया, ‘‘सैनिकों के सचेत रहने के कारण सैन्य चौकियों पर कब्जा करने का आतंकवादियों का मंसूबा कामयाब नहीं हो पाया.’’

उन्होंने बताया कि इस घटना में दो सैनिकों की मृत्यु हो गई और 11 घायल हो गए. मारे गए 10 आतंकवादियों में तीन आत्मघाती हमलावर थे जबकि सात हमलावर गोलीबारी में मारे गए. अप्रैल के आखिर में अबयान और पास के शाबवा प्रांत में सेना ने अलकायदा के खिलाफ जमीनी कार्रवाई शुरु की थी. अरब प्रायद्वीप में यमन के विभिन्न भागों में अलकायदा सक्रिय रहा है.

Next Article

Exit mobile version