मेरी लाश पर बनेगा विधानसभा भवन : जायसवाल

फोटो भी …….अलबर्ट एक्का चौक पर विस अध्यक्ष का पुतला जलाया वरीय संवाददाता, रांचीहटिया के आजसू विधायक नवीन जायसवाल ने कहा : एचइसी के विस्थापितों की जमीन पर विधानसभा बनाने का हर संभव प्रयास बेकार जायेगा. जबरदस्ती भवन बनाने का प्रयास किया गया तो, मेरी लाश पर बनेगा. वह रविवार को अलबर्ट एक्का चौक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 12:18 PM

फोटो भी …….अलबर्ट एक्का चौक पर विस अध्यक्ष का पुतला जलाया वरीय संवाददाता, रांचीहटिया के आजसू विधायक नवीन जायसवाल ने कहा : एचइसी के विस्थापितों की जमीन पर विधानसभा बनाने का हर संभव प्रयास बेकार जायेगा. जबरदस्ती भवन बनाने का प्रयास किया गया तो, मेरी लाश पर बनेगा. वह रविवार को अलबर्ट एक्का चौक पर विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता का पुतला जलाने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. प्रदर्शन का नेतृत्व हटिया के विधायक ने किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एचइसी के विस्थापितों को न्याय नहीं दिला पा रही है. आजसू नेता प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव ने कहा कि राज्य सरकार विस्थापितों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. वायलेट कच्छप ने कहा कि आजसू पार्टी विस्थापितों क े हक की लड़ाई लड़ेगी. इस मौके पर सुनील महतो, कृष्णा मिर्धा, कमलेश ओहदार, महेंद्र मिर्धा, अनिल कुमार आदि नेताआंे ने भी विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में दीपक बैठा दिनेश लाल गुप्ता, राहुल उरांव, फुलजेंसिया तिर्की, लक्ष्मी देवी, मोनिका कच्छप, दानी तिर्की, वरुण साहु, सुनील यादव, हरीश कुमार, बबलू मुंडा, रवि मुंडा, राहुल सिंह, लाडले खान आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version