23 अगस्त को राजभवन का घेराव करेगी सपा
(फोटो सुनील की)विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी : मनोहरवरीय संवाददाता, रांचीजनता की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी 23 अगस्त को राजभवन का घेराव करेगी. यह निर्णय रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी […]
(फोटो सुनील की)विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी : मनोहरवरीय संवाददाता, रांचीजनता की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी 23 अगस्त को राजभवन का घेराव करेगी. यह निर्णय रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध चरम सीमा पर है. विधानसभा वेतनवृद्धि संस्थान बन कर रह गया है. बैठक में झारखंड में उग्रवाद को बंद कराने, हर प्रखंड में आइटीआइ की स्थापना करने, जमुआ को अनुमंडल और गिरिडीह के नौडिहा, भोरथम्भा एवं चट्टी को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रदेश कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी ललित कुमार सिंह ने कहा कि अगर कोई पदाधिकारी तीन बैठक में शामिल नहीं होता है, तो उसे स्वत: पद मुक्त समझा जायेगा. इस अवसर पर इफ्तार का भी आयोजन किया गया. बैठक में मो साहिद, इमरान होदा, रंजन यादव, राम बदन राम, गोपाल यादव, एस अली, शंकर प्रसाद विश्वकर्मा, अशोक गोप, मो शाहिद, मनोज यादव, शंकर बेलदार, खेमन राम, धनंजय सिंह मुंडा, रामदेव यादव, मेहंदी हसन, मो मुबारक, पंकज महतो समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.