ईश निंदा: अहमदियों पर भीड का हमला, दो बेटियों समेत महिला की मौत

लाहौर: सोशल साइट्स पर ईश्‍वर की निंद करने की कीमत एक महिला और उसकी दो बेटियों को जान देकर चुकानी पडी. फेसबुक पर कथित तौर पर ईशनिंदात्मक सामग्री पोस्ट करने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अल्पसंख्यक अहमदी संप्रदाय के कई मकानों को क्रोधित भीड ने सोमवार को आग के हवाले कर दिया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 9:30 PM

लाहौर: सोशल साइट्स पर ईश्‍वर की निंद करने की कीमत एक महिला और उसकी दो बेटियों को जान देकर चुकानी पडी. फेसबुक पर कथित तौर पर ईशनिंदात्मक सामग्री पोस्ट करने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अल्पसंख्यक अहमदी संप्रदाय के कई मकानों को क्रोधित भीड ने सोमवार को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में एक महिला और उसकी दो बेटियों की जलकर मौत हो गई.

अहमदी समुदाय के एक पदाधिकारी अमीर महमूद ने बताया कि लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला शहर में यह हिंसा कल उस वक्त भडकी जब यह दावा किया गया कि 17 साल के एक अहमदी युवक ने ईशनिंदात्मक विषय वस्तु वाली एक तस्वीर पोस्ट की है.

घटना के बारे में खबर फैलने पर डंडो से लैस भीड नारेबाजी करती हुई काची पंप इलाके में युवक के घर की ओर बढी. महमूद ने बताया कि भीड ने पहले अहमदियों के आठ मकानों और दुकानों में लूटपाट की और उन्हें आग के हवाले कर दिया. भीड ने जब मकानों को फूंका, उस वक्त उन मकानों में 10 लोग अंदर फंसे रह गये.

उन्होंने बताया कि उनमें से तीन लोग मृत पाए गए, जबकि अन्य सात को अस्पताल भेज दिया गया.पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने अधिकारियों से अहमदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version