आत्मघाती हमले में हामिद करजई के चचेरे भाई की मौत

अफगानिस्तान:अफगानिस्तान में आज एक आत्मघाती हमले में निवर्तमान राष्ट्रपति हामिद करजई के चचेरे भाई हशमत करजई की मौत हो गयी है. यह मामला दक्षिणी शहर कांधार का है. हशमत करजई कंधार में अशरफ घानी के प्रचार प्रबंधक थे। अशरफ घानी राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों में से एक हैं. हशमत करजई एक पालतू शेर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 3:01 PM

अफगानिस्तान:अफगानिस्तान में आज एक आत्मघाती हमले में निवर्तमान राष्ट्रपति हामिद करजई के चचेरे भाई हशमत करजई की मौत हो गयी है. यह मामला दक्षिणी शहर कांधार का है.

हशमत करजई कंधार में अशरफ घानी के प्रचार प्रबंधक थे। अशरफ घानी राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों में से एक हैं. हशमत करजई एक पालतू शेर को रखे जाने के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. उन्हें ईद पर एक आत्मघाती हमलावर ने मार डाला जिसने अपनी पगड़ी में विस्फोटक छिपाए हुए थे. ईद मुस्लिमों के पवित्र रमजान के महीने के अंत पर मनाई जाती है.

प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता दावा खान मीनापाल ने यहां कहा, एक आत्मघाती हमलावर मेहमान के छद्मवेश में हशमत करजई के घर ईद की मुबारकबाद देने आया. उनसे गले मिलने के बाद उसने विस्फोटक का बटन दबाकर विस्फोट कर दिया और हशमत को मार डाला.

घानी और विपक्ष के नेता अब्दुल्ला अब्दुल्ला 14 जून को दूसरे दौर के चुनावों के दौरान चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए एक दूसरे से भिड गए थे. प्रारंभिक नतीजों के आधार पर घानी विजयी हुए लेकिन अब्दुल्ला ने उनकी हार को अस्वीकार कर दिया. इस वजह से मतपत्रों का ऑडिट कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version