त्रिपोलीः लीबिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री मुस्तफा अबु शागोर को हथियार बंद लोगों ने अपहरण कर लिया. हालांकि अपहरण करने वाले कौन लोग है इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है.
खबर की पुष्टि एक सांसद ने की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सांसद एस्साम अल-नासे ने बताया कि बंदूकधारियों ने अबु शागोर को मंगलवार दोपहर त्रिपोली के अल-एंडालुस इलाके में स्थित उनके घर के नजदीक एक कार में जबरन बिठाया और उन्हें किसी अज्ञात स्थान की ओर ले गए. गौरतलब है कि अब लीबिया के हालात भी बिगड़ने लगे हैं . भारतीय नर्सो ने भी वहां से सुरक्षित निकलने के लिए भारतीय दुतावास से गुहार लगायी है.