लीबिया में भी बढ़ रही है अशांति, कई देशों ने दी लीबिया छोड़ने की सलाह

ब्रासीलिया: इराक के बाद अब लीबिया के हालात गंभीर होते जा रहे हैं. लीबिया में बढती अराजकता एवं अशांति के बीच ब्राजील ने वहां से अपने राजनयिक कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया है. ब्राजील ने अन्य पश्चिमी देशों द्वारा ऐसा किये जाने के बाद यह कदम उठाया है. एक सरकारी बयान में कल सुरक्षा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 12:41 PM

ब्रासीलिया: इराक के बाद अब लीबिया के हालात गंभीर होते जा रहे हैं. लीबिया में बढती अराजकता एवं अशांति के बीच ब्राजील ने वहां से अपने राजनयिक कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया है. ब्राजील ने अन्य पश्चिमी देशों द्वारा ऐसा किये जाने के बाद यह कदम उठाया है.

एक सरकारी बयान में कल सुरक्षा की खराब होते हालात का हवाला देते हुये विदेश मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने अपने ब्राजीलियाई कर्मचारी का तबादला अस्थायी तौर पर त्रिपोली दूतावास से ट्यूनिस कर दिया है.

बयान में जोर दिया गया है कि इसका यह मतलब नहीं है कि दूतावास को बंद कर दिया गया है.अमेरिका और कनाडा ने भी त्रिपोली में अपना दूतावास बंद कर दिया है जबकि ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और मिस्र सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को सप्ताहंत तक तत्काल देश छोड देने के लिए कहा है. कई देश के दूतावास अपने नागरिकों से संपर्क में है और उन्हें लीबिया छोड़ने की सलाह दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version