WTO में भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं: निर्मला सीतारमण

नयी दिल्‍ली: भारत ने आज कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में व्यापार सरलीकरण समझौते पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. भारत ने यह बात ऐसे समय कही है जब डब्ल्यूटीओ सदस्यों द्वारा इस समझौते पर हस्ताक्षर के लिए कुछ ही घंटे शेष हैं. अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेनी प्रित्जकर से मुलाकात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 6:33 PM

नयी दिल्‍ली: भारत ने आज कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में व्यापार सरलीकरण समझौते पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. भारत ने यह बात ऐसे समय कही है जब डब्ल्यूटीओ सदस्यों द्वारा इस समझौते पर हस्ताक्षर के लिए कुछ ही घंटे शेष हैं. अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेनी प्रित्जकर से मुलाकात के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमारा रुख वही है जो पहले था.’

भारत ने पिछले सप्ताह जिनेवा में हुई डब्ल्यूटीओ की महासभा में स्पष्ट तौर पर कहा था कि वह खाद्य सुरक्षा के मुद्दों पर एक स्थायी समाधान निकलने तक व्यापार सरलीकरण समझौते (टीएफए) पर दस्तखत नहीं करेगा. प्रित्जकर ने कल कहा था कि अमेरिका को इस बात पर बहुत निराशा हुई है कि भारत ने दिसंबर में डब्ल्यूटीओ में अपने समझौतों से कदम पीछे कर लिया है.

सीतारमण ने हालांकि कहा कि प्रित्जकर के साथ बैठक में डब्ल्यूटीओ के बाली मुद्दों पर चर्चा नहीं की गई. इस बीच, वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने कहा कि भारत ने गतिरोध दूर करने के लिए ‘एक तरीका’ सुझाया है.हालांकि एक सरकारी सूत्र ने कहा कि भारत ने जिनेवा में व्यक्त किए अपने रुख में बदलाव नहीं किया है. ‘भारत अपने खाद्य सुरक्षा मुद्दों पर स्पष्ट रुख चाहता है. भारत जो भी बदलाव चाहता है, वह अगले मसौदे में दिखना चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version