ताइवान में सिलसिलेवार विस्फोट, 15 की मौत 228 घायल

ताइपेई: ताइवान में गैसे विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि 228 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. ताइवान के एक दक्षिणी शहर में हुए सिलसिलेवार गैस विस्फोटों में 15 लोगों की मौत हो गई और 228 अन्य घायल हो गए. ताइवान के प्रधानमंत्री जियांग यी हुआह ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 9:01 AM

ताइपेई: ताइवान में गैसे विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि 228 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. ताइवान के एक दक्षिणी शहर में हुए सिलसिलेवार गैस विस्फोटों में 15 लोगों की मौत हो गई और 228 अन्य घायल हो गए.

ताइवान के प्रधानमंत्री जियांग यी हुआह ने कहा कि कम से कम पांच विस्फोटों ने काओसिउंग को हिलाकर रख दिया. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि मरने वालों में पांच दमकल कर्मी भी शामिल हैं.विस्फोटों के चलते घटनास्थल पर आग लग गई और आसमान धुएं से भर गया. धमाकों की आवाज से पेड गिर पडे, कारें नष्ट हो गईं और खिडकियां टूट गईं. धमका बड़ो जोरदार था. इस धमाके से आसपास की इमारतों पर भी खासा असर पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version