#NobelPrize : भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

अर्थशास्त्र के क्षेत्र में वर्ष 2019 में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए तीन लोगों को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार दिये जाने की घोषणा हुई है. पुरस्कार पाने वालों में एक भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी भी हैं. उनके अलावा जिन और दो लोगों को यह पुरस्कार दिया गया है उनके नाम हैं एस्तेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 3:48 PM

अर्थशास्त्र के क्षेत्र में वर्ष 2019 में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए तीन लोगों को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार दिये जाने की घोषणा हुई है. पुरस्कार पाने वालों में एक भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी भी हैं. उनके अलावा जिन और दो लोगों को यह पुरस्कार दिया गया है उनके नाम हैं एस्तेर डफ़्लो और माइकल क्रेमर. गौरतलब है कि Esther Duflo अभिजीत बनर्जी की पत्नी हैं.

इन तीनों अर्थशास्त्रियों को वैश्विक गरीबी को कम करने के लिए उनके प्रयोगात्मक दृष्टिकोण के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है. अभिजीत बनर्जी मूलत: कोलकाता के रहने वाले हैं. उनका जन्म भी कोलकाता में ही हुआ है. उनके माता-पिता दोनों अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे हैं. अभिजीत बनर्जी वर्तमान में में एमआईटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. इनका जन्म 1961 में हुआ है.

Esther Duflo अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पाने वाली दूसरी महिला अर्थशास्त्री हैं. साथ ही वे इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली सबसे युवा अर्थशास्त्री भी हैं.

Next Article

Exit mobile version