पाक ने गोलीबारी से इंकार किया

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट रॉकेट हमले में एक भारतीय सैन्य अधिकारी के मारे जाने के कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी सेना ने आज कहा कि उसके सैनिकों ने संघर्ष विराम वाली रेखा के पार कोई गोलाबारी नहीं की है. पाकिस्तानी सेना ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट रॉकेट हमले में एक भारतीय सैन्य अधिकारी के मारे जाने के कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी सेना ने आज कहा कि उसके सैनिकों ने संघर्ष विराम वाली रेखा के पार कोई गोलाबारी नहीं की है.

पाकिस्तानी सेना ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी करने के आरोप को पूरी तरह से इंकार करते हुए कहा है कि किसी पाकिस्तानी सैनिक ने भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी नहीं की है.’’ सरकारी सेवा रेडियो पाकिस्तान के अनुसार सेना के एक प्रवक्ता ने नियंत्रण रेखा के पार गोलबारी किए जाने के आरोप से इंकार किया है.

पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से अत्याधुनिक हथियारों और रॉकेट के जरिए की गई भारी गोलाबारी में भारतीय सेना के एक जेसीओ की मौत हो गई। बीते एक पखवाड़े के दौरान संघर्ष विराम के उल्लंधन का यह तीसरा मामला है.

Next Article

Exit mobile version