Loading election data...

नेपाल में भूस्खलन के बाद 200 लोगों के लापता

काठमांडू: नेपाल में उत्तरपूर्व में बडे पैमाने पर भूस्खलन के बाद से करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं. भूस्खलन के कारण सोनकोसी नदी का बहाव अवरुद्ध हो गया है तथा नेपाल एवं भारत के गई गांवों में बाढ का खतरा पैदा हो गया है. राजधानी काठमांडू से करीब 75 किलोमीटर उत्तरपूर्व में स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 12:52 PM
काठमांडू: नेपाल में उत्तरपूर्व में बडे पैमाने पर भूस्खलन के बाद से करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं. भूस्खलन के कारण सोनकोसी नदी का बहाव अवरुद्ध हो गया है तथा नेपाल एवं भारत के गई गांवों में बाढ का खतरा पैदा हो गया है.
राजधानी काठमांडू से करीब 75 किलोमीटर उत्तरपूर्व में स्थित सिंधुपालचौक के मानखा गांव में कल सुबह एक बडा पहाड गिर पडा जिससे करीब 100 मकान दब गए और सोनकोशी नदी में बडे पैमाने पर पत्थर और कीचड गिर गया.नदी का बहाव अवरुद्ध हो जाने के बाद इस इलाके में करीब 2.5 किलोमीटर लंबी और 130 मीटर गहरी झील बन गई. आसपास के गांवों के लोग जाने बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘इस आपदा के बाद करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं’ आपदा में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कल एक व्यक्ति का धड से अलग हाथ मिला.
गृह मंत्रलय ने लापता लोगों की संख्या 100 बताई है.नेपाली सेना ने नदी से मलबा हटाने और पानी का बहाव को फिर से शुरु करने के प्रयास के तहत कम तीव्रता के दो धमाके किए हैं.
उधर, बिहार सरकार ने कल कोसी नदी के निकट के निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित पर जाने का आदेश दिया और हाई अलर्ट जारी किया.

Next Article

Exit mobile version