काठमांडो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की नेपाल यात्रा पर है. नेपाल ने मोदी के लिए सामान्य शाकाहारी भोजन का पूरा इंतजाम किया है. प्रधानमंत्री जब नेपाल पहुंचे, तो उन्होंने सामान्य शाकाहारी भोजन ग्रहण किया जिसे एक भारतीय रसोईये ने तैयार किया था.
रसोईये ने कहा, ‘‘वह (मोदी) साधारण भारतीय भोजन जैसे नान रोटी, दाल और सब्जी खाना पसंद करते हैं.’’उनका भोजन प्रधान रसोईया नंद कुमार गोपी के निर्देश पर विशेष रुप से तैयार किया गया था. गोपी भारत के रहने वाले हैं.
नाश्ते में वह मसाला चाय पसंद करते हैं और मीठा नींबू रस पीना पसंद करते हैं. सभी फल एवं सब्जी यहां उपलब्ध हैं.मोदी नेपाल के अपने समकक्ष सुशील कोईराला के साथ रात्रि भोजन करेंगे जो यहां के पांच सितारा होटल में उनके सम्मान में आयोजित किया गया हैं.
रात्रि भोज से पहले मोदी भारतीय राजदूत रणजीत राय की तरफ से आज शाम आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे. राष्ट्रपति रामबरन यादव कल राष्ट्रपति भवन में उनके लिए दोपहर भोज का आयोजन करेंगे. नेपाल मोदी के साधारण खाने का विशेष ध्यान रख रहा है और मोदी की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक भारतीय रसोईया इसे तैयार कर रहा है.