16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाग्लादेश मे डूबी नाव, 100 से ज्यादा की लापता

ढाका: मध्य बांग्लादेश में पद्मा नदी में आज क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी एक नौका डूब गयी. नौका में करीब 250 यात्री सवार थे. अधिकारियों ने कहा कि नदी का बहाव बहुत तेज था जिससे आज सुबह मुशीगंज इलाके में नौका पलट गयी. नौका में क्षमता से दोगुनी संख्या में यात्री सवार थे. घटनास्थल […]

ढाका: मध्य बांग्लादेश में पद्मा नदी में आज क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी एक नौका डूब गयी. नौका में करीब 250 यात्री सवार थे. अधिकारियों ने कहा कि नदी का बहाव बहुत तेज था जिससे आज सुबह मुशीगंज इलाके में नौका पलट गयी. नौका में क्षमता से दोगुनी संख्या में यात्री सवार थे.

घटनास्थल से एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘अब तक दो शव बरामद किए गए हैं जबकि घटना के तुरंत बाद आसपास के इलाके में मौजूद पोतों और स्पीटबोट की मदद से करीब 45 यात्रियों को बचा लिया गया.’ मुशीगंज के पुलिस प्रमुख तोफाज्जल हुसैन ने कहा कि हो सकता है कि कुछ यात्री तैरकर सुरक्षित बच गए हों लेकिन कई लोगों के फंसे होने या डूबने की आशंका है.

निजी टीवी चैनलों के अनुसार नौसेना औैर दमकल विभाग के गोताखोर बचाव अभियान से जुड चुके हैं लेकिन खराब मौसम की वजह से और शवों या जीवित यात्रियों को ढूंढना मुश्किल हो गया है क्योंकि नदी अशांत बनी हुई है. नौका दक्षिणपश्चिमी मदारीपुर के केवराकांडी से मावा टर्मिनल जा रही थी जब रास्ते में यह दुर्घटना हुई. बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि डूबी नौका पिनाक-6 को बाहर निकालने के लिए एक बचाव पोत को घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

इसी इलाके में करीब तीन महीने पहले भी एक नौका हादसा हुआ था जिसमें 50 लोग मारे गए थे. बांग्लादेश करीब 230 नदियों से जुडा हुआ है जहां नौका दुर्घटना आम हैं विशेषकर दक्षिणी और उत्तरपूर्वी क्षेत्रों में नौकाओं की खामी भरी संरचना और खराब सुरक्षा मानदंडों को इन हादसों के लिए जिम्मेदार माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें