अंकारा (तुर्की): तुर्की में उप्रधानमंत्री के बयान पर महिलाओं ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है. उपप्रधानमंत्री ने बयान में कहा महिलाओं को सार्वजनिक रुप से नहीं हंसना चाहिए.
विधायक ऐलिन नजलियाका ने कहा कि महिलाओं ने आज इस्तानबुल में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उप प्रधानमंत्री बुलेंट एरिंक लैंगिक भेदभाव पर चार्टर का उल्लंघन कर रहे हैं और महिलाओं को सार्वजनिक रुप से हंसने पर हिंसा का शिकार होने का माहौल पैदा कर रहे हैं.