Loading election data...

चीन में भूकंप: मृतकों की संख्या 600 के करीब,4200 लोगों को निकाला गया

बीजिंग: दक्षिण-पश्चिम चीन में 6.5 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके के कारण मरने वालों की संख्या बुधवार को करीब 600 हो गयी. वहीं, भूस्खलन होने से कृत्रिम रुप से बनी झील के कारण बाढ के खतरे को देखते हुए 4200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. युन्नान प्रांत में रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 9:35 AM

बीजिंग: दक्षिण-पश्चिम चीन में 6.5 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके के कारण मरने वालों की संख्या बुधवार को करीब 600 हो गयी. वहीं, भूस्खलन होने से कृत्रिम रुप से बनी झील के कारण बाढ के खतरे को देखते हुए 4200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

युन्नान प्रांत में रविवार को आए भूंकप के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित लुडियान काउंटी में 504 और क्वीओजिया काउंटी में 72 लोगों की जान जाने के साथ मृतकों की संख्या 589 हो गयी है. 49.6 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी की मात्रा के साथ झील में पानी बढने से बाढ का खतरा मंडरा रहा है. इसकी वजह से लुडियान और क्वीओजिया की सीमा के करीब निउलान नदी के निचले इलाके में रहने वाले 4200 लोगों को हटाया गया है.

बैरियन लेक रिस्पांस के प्रभारी सन हुयीकुन ने कहा कि उपरी इलाके में नदी के प्रवाह में बाधा आ गयी है. लुडियान के लोंगटूशन टाउनशिप से 8.2 किलोमीटर दूरी पर भूस्खलन की वजह से नदी का प्रवाह बाधित हुआ है. भूकंप की वजह से करीब 2400 लोग घायल हो गए.

और अधिक चिकिस्‍ताकर्मियों की मांग

चीनी सेना का एक सर्जन और युन्नान की सीमा रक्षा बल के कुछ जवान लापता बताए गए हैं.स्थानीय अधिकारियों और बचावकर्मियों के साथ बैठक में ली ने प्रभावित इलाकों में पेशेवर बचाव दलों की तैनाती का आदेश दिया और इन इलाकों में अधिक संख्या में चिकित्साकर्मियों को स्थानांतरित किए जाने का आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version